Successful Entrepreneur कैसे बने?

Successful Entrepreneur Kaise bane ?

No Comments

Photo of author

By admin

आजकल के इस बदलते माहौल में जहां हर चीज बदल रही है ही साथ ही साथ हमारे देश के युवाओं में एक अलग ही जज्बा देखने को मिल रहा है जहां पहले के भारत में हर एक आदमी इंजीनियर और नौकरी करने की सोचता था वही अभी हर एक आदमी एक सफल स्टार्टअप खोलना चाहता है और Entrepreneur बनने की सोचता है 

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप इस तरह से एक सक्सेसफुल Entrepreneur बन सकते हैं,लेकिन उससे पहले हम यह समझ लेते हैं कि Entrepreneur क्या होता है ?

Entrepreneur क्या होता है ?

जो भी आदमी अपने idea पर संपूर्ण कोशिश करता है उस idea को एक बिजनेस का रूप देने के लिए या फिर  उस आइडिया पर काम करता है और उसे एक बिजनेस में तब्दील करने की कोशिश करता है उसे हम कहते हैं Entrepreneur

लेकिन Entrepreneurship इतनी भी आसान नहीं है जहां जॉब में आपको  9-5  काम करना पड़ता है और मंथली की सैलरी आती है लेकिन एंड पेन और शिफ्ट में ऐसा नहीं है,

Entrepreneurship में आपको लगभग 16-20  घंटे काम करना होगा और मंथली सैलरी आए या फिर ना आए इसकी कोई गारंटी नहीं होती इसलिए Entrepreneurship को काफी ज्यादा टफ काम ही माना जाता है 

Entrepreneurship का मतलब यह नहीं है कि आप खुद काम करें एड्रेस पर और का मतलब होता है आप दूसरों को काम दे या फिर दूसरों को नौकरी प्रोवाइड करें ,तो अभी हमने आपको बताया कि Entrepreneur क्या होता है और अब हम बात कर लेते हैं कि एक सक्सेसफुल Entrepreneur कैसे बने 

Successful Entrepreneur कैसे बने?

एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बनने के लिए आपके पास कुछ गुण होने चाहिए अगर आपके पास यह गुण नहीं है तो आप यह गुण कैसे डेवलप कर सकते हैं वह हम बताएंगे तो चलिए पहले बात कर लेते हैं कि कौन-कौन से गुण Successful Entrepreneur में होने चाहिए तो नीचे दिए गए कुछ स्किल्स को फॉलो करते हुए आप एक सक्सेसफुल इंटरप्लेनार बनने की राह पर हो 

एक Successful Entrepreneur होने के लिए आपके पास नीचे दी गई skill होनी ही चाहिए 

  • Communication Skill
  • Problem Solving Skill
  • Leadership Skill
  • Time Management
  • Technical Skill
  • Critical Thinking
  • Creative Thinking Skills
  • Active Listening
  • Networking Skills
  • Sales

ऊपर दी गई इसके जरिए आप Successful Entrepreneur बन सकते हैं –

Communication Skill – दूसरों से बातचीत करने की कला को हम कहते हैं कम्युनिकेशन स्किल्स अगर आपको एक Successful Entrepreneur और अच्छा businessman और पढ़ना है तो आपको दूसरों से बात करना आना चाहिए तो एक Successful Entrepreneur के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है,कम्युनिकेशन स्किल्स के जरिए आप अपने ideas को दूसरों के सामने प्रेजेंट कर सकते हो तो एक इंटरनल के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स काफी ज्यादा इंपोर्टेंट स्किल बन जाती है तो अगर आप ही एक Successful Entrepreneur पेन और बनना चाहते हो तो कम्युनिकेशन स्किल्स आपको जरूर सीखनी चाहिए 

Problem Solving Skill – एक सेंटर इंदौर के अंदर प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स देखी गई है कोई भी व्यक्ति एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर तभी बन सकता है जब वह किसी प्रॉब्लम का सलूशन निकाल के उसको और ज्यादा अच्छा करने के बारे में सोचें

तो अगर आप भी एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हो तो आपको यह वाली प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स को जरूर सीखना चाहिए 

Leadership Skill – लीडरशिप क्वालिटी और लीडरशिप स्किल एक काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है जो कि सक्सेसफुल लोगों में देखी गई है लीडरशिप क्वालिटी में टीम मैनेजमेंट प्रॉब्लम सॉल्विंग कैपेसिटी और डिसीजन मेकिंग आते हैं

 यदि आपको एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर्स पढ़ना है तो आपको लीडरशिप क्वालिटी या फिर कहें लीडरशिप स्किल सीखना बहुत ज्यादा जरूरी है 

Time Management – टाइम मैनेजमेंट एक ऐसी स्केल है जो कि ना केवल एंटरटेन और के लिए बल्कि हर व्यक्ति के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है जो व्यक्ति अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं तो टाइम मैनेजमेंट अपने टाइम को  इस तरीके से मैनेज करना होता है कि हर एक काम को बराबर टाइम दिया जा सके और कोई भी काम ना छूटे 

Networking Skills – एक् इंटरप्लेनार बनने के लिए Networking Skills काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है,लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए इस skill  का प्रयोग किया जाता है किसी भी सक्सेसफुल एंड फेनॉल के अंदर नेटवर्किंग स्किल्स पाई जाती हैं तो अगर आप भी एक सक्सेसफुल एंड पेन और बनना चाहते हो तो नेटवर्किंग स्किल्स काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है 

Books – सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बनने के लिए आपको काफी  ज्यादा इंफॉर्मेशन की जरूरत पड़ेगी और  जितने भी सक्सेसफुल Entrepreneur हैं वह बुक्स रीडिंग में काफी ज्यादा भरोसा करते हैं तो अगर आप भी एक सक्सेसफुल इंटरनल बनना चाहते हो तो बुक्स रीडिंग अपने daily टाइम में इंक्लूड कर सकते हो 

तो आशा करता हूं कि ऊपर दी गई जितनी भी इस्किल्स हमने आपको बताई है  उसमें से आपको जरूर कुछ नया जानने को मिला होगा अगर ऊपर दी गई जानकारी में आपको किसी भी तरह के की प्रॉब्लम हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं

Conclusion

आज के ब्लॉक पोस्ट में हमने आज जाना की Entrepreneur क्या होता है? साथ ही साथ हमने यह भी जाना कि एक Successful Entrepreneur कैसे बना जा सकता है और एक Successful Entrepreneur बनने के लिए कौन-कौन सी स्किल्स को हमें सीखना चाहिए 

बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स का यह मानना है कि आने वाले कुछ साल भारत के एंटरटेन और का होने वाला है क्योंकि भारत में काफी ज्यादा एंड पेन और उभर के आ रहे हैं तो अगर आप भी एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हो तो आपको ऊपर बताई गई सभी इस चीज को अच्छे से सीखना होगा

ऐसे ही और ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो भी कर सकते हो तो फिर मिलते हैं किसी अन्य ब्लॉक पोस्ट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद           

FAQs

Entrepreneur क्या होता है ?

जो भी व्यक्ति अपने आईडिया पर काम करता है और उस आईडिया को एक बिजनेस में कन्वर्ट करने की कोशिश करता है उसे हम एंटरटेन और कहते हैं 

Entrepreneur एंकैसे बने ?

अगर आप भी एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हो तो आपको कुछ स्किल्स की जरूरत पड़ेगी तब से पहले लीडरशिप क्वालिटी टाइम मैनेजमेंट और ऐसे ही अन्य स्किल्स की जरूरत पड़ेगी 

READ MORE POST 

STAY HOME STAY SAFE 

Leave a Comment

App

Nulla posuere libero non elit eleifend dictum. Cras iaculis dolor neque, vestibulum mollis nisi posuere ac. Phasellus diam ex, laoreet in facilisis sit amet, suscipit in felis.

Contact

info@app.com

+91 8634554387

Europe

An address

USA

An address

Asia

An address