ATM Kya Hai- ATM Se Paisa Kaise Kamaye ?

ATM Kya Hai- ATM Se Paisa Kaise Kamaye ?

No Comments

Photo of author

By admin

आप सब ने कभी ना कभी अपनी जिंदगी में ATM मशीन तो देखी होगी कभी आपने यह सोचा है कि आप यह ATM मशीन से कमाई भी कर सकते हो,तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप ATM कैसे लगवा सकते हैं और उससे अच्छा खासा पैसा कैसे कमा सकते हो तो चलिए बिना किसी देरी के करते हैं शुरू और जानते हैं कि ATM कैसे लगवा सकते हो 

एटीएम मशीन क्या है ?

ATM का फुल फॉर्म होता है ऑटोमेटिक टेलर मशीन यह एक ऐसी मशीन है जिसके जरिए आप कभी भी अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हो सिर्फ एक ATM कार्ड की मदद से दरअसल बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ATM मशीन जगह-जगह पर लगवाती है

तो अब हम यह समझते हैं कि यह एटीएम कैसे लगवा सकते हैं और इससे अच्छा खासा पैसे कैसे कमा सकते हैं  उसे पहले यह जानते हैं कि एटीएम लगवाने के लिए आपके पास क्या-क्या होना चाहिए 

ATM Machine Kaise Lagaye ?

ATM लगवाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक खाली जगह होनी चाहिए जहां पर अक्सर लोग आया जाया करते हैं यानी कि भीड़भाड़ वाले इलाके में आपकी एक खाली जगह होनी चाहिए जैसे कि आपका एटीएम ज्यादा से ज्यादा लोग इस्तेमाल करें 

अगर आप ATM लगवा रहे हैं तो आपके पास 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए जिससे कि एटीएम मशीन को 24 घंटे बिजली मिलती रहे

आपके पास एटीएम लगवाने के लिए 80 से 100 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए और साथ ही साथ छत काफी मजबूत होनी चाहिए 

अगर आपके पास यह सब चीजें उपलब्ध है तो आप आसानी से अपनी खाली जगह पर एटीएम मशीन लगवा कर एक से डेढ़ लाख तक के पैसे हर महीने कमा सकते हो 

कौन सी कंपनी ATM लगवाती हैं ?

अगर आपके पास कोई खाली दुकान या फिर कोई खाली जगह है जहां पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो और लोगों का आना जाना लगा रहे तो आप उस जगह में ATM लगवा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो 

अगर आप भी ATM लगवाना चाहते हो तो पूरे भारत में कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो ATM लगवाती हैं क्या है कुछ कंपनी पूरे भारत में ATM मशीन लगवाती हैं

  • Tata Indicash ATM
  • Muthoot ATM
  • India One ATM

तो अगर आप भी अपनी खाली जगह पर ATM लगवाना चाहते हो तो आप ऊपर दी गई है तीन कंपनियों से संपर्क कर सकते हो और अपनी जगह में ATM लगवा कर अच्छा खाता पैसा कमा सकते हो 

दुकान में ATM कैसे लगाएं? 

दोस्तों अगर आपके पास कोई दुकान है करीब 80- 100 Sq फीट की और वहां पर बिजली 24 घंटे उपलब्ध रहती हो और साथ ही साथ आपकी दुकान कुछ ऐसे जगह में हो जहां पर लोग अक्सर आया जाया करते हैं

तो आप अपनी दुकान में ATM लगवा सकते हैं और वहां से हर महीने एक से डेढ़ लाख रुपए तक कमाई कर सकते हैं

यह बात तो रहे कि आप अपनी दुकान में ATM कैसे लगवा सकते हैं तो चलिए अब बात करते हैं कि आप अपने घर में ATM कैसे लगवा सकते हैं 

घर में एटीएम कैसे लगवाए ?

अगर आपका घर भीड़भाड़ वाली जगह में है और आपके घर में बिजली 24 घंटे आती हो साथ ही साथ एक ऐसी 100 Sq की खाली जगह हो तो आप वहां पर ATM लगवा की अच्छी खासी कमाई कर सकते हो

तो अगर आपके पास खाली जगह है और वहां पर बिजली 24 घंटे उपलब्ध होती है तो आप आसानी से वहां पर  एक एटीएम लगवा सकते हैं और हर महीने एक से डेढ़ लाख रुपए तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं 

आशा करता हूं कि ऊपर बताई कैसी बातें आपको अच्छे से समझ में आई होगी अगर ऊपर बताई गई बातें अगर आपको समझ में नहीं आई हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में आकर पूछ सकते हैं

तो यहां तक हमने जाना कि आप अपने घर में और अपनी दुकान में एटीएम कैसे लगवा सकते हैं तो अब हम यह समझते हैं कि एटीएम लगवाने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा

बैंक का एटीएम कैसे लगाएं ?

बैंक का एटीएम लगवाने के लिए आपको उस बैंक के पास जाकर संपर्क करना पड़ता है और साथ ही साथ आपको जिस भी जगह में एटीएम लगवाना है उसकी तस्वीर खींचकर बैंक वालों को भेज नहीं पड़ती है

और साथ ही साथ आपको बैंक के पास जा कर यह बताना पड़ेगा कि आपके पास एक खाली जगह है जो कि एक भीड़भाड़ वाले इलाके में आता है और वहां पर बिजली 24 घंटे मिलती है और आप वहां पर एक एटीएम लगवाना चाहते हैं 

फिर बैंक की तरफ से कुछ दस्तावेज की जांच होगी उसके बाद आपके  घर या फिर दुकान में एटीएम लग जाएगा जिससे कि आप एक डेढ़ लाख रुपये महीने का आसानी से कमा सकते हो 

Conclusion

अगर आप भी घर बैठे हैं कुछ ना कुछ पैसे भी कम कमाना चाहते हैं तो एटीएम लगवाना एक बहुत अच्छा सुझाव हो सकता है तो अगर आपके पास भी एक खाली जगह है तो आप जरूर जाकर बैंक के पास जाकर वहां पर एक एटीएम लगवाएं जिससे कि आपको  महीने का कुछ ना कुछ पैसा मिलता रहे

आशा करता हूं कि ऊपर बताई गई  बातों से आपको जरूर कुछ नया जानने को मिला होगा तो ऐसे ही नहीं नहीं ब्लॉक पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो भी कर सकते हो  तो फिर मिलते हैं किसी अन्य ब्लॉग पोस्ट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद 

 ATM से पैसे कैसे कमाए?

 अगर आपके पास कोई भी खाली जगह है तो आप वहां पर एटीएम लगवा कर रखा था पैसा कमा सकते हो

ATM क्या है?

ATM में एक ऐसी मशीन है जिसके जरिए आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हो

READ MORE POST 

STAY HOME STAY SAFE 

Leave a Comment

App

Nulla posuere libero non elit eleifend dictum. Cras iaculis dolor neque, vestibulum mollis nisi posuere ac. Phasellus diam ex, laoreet in facilisis sit amet, suscipit in felis.

Contact

info@app.com

+91 8634554387

Europe

An address

USA

An address

Asia

An address