WhatsApp Latest Trick – व्हाट्सएप पर फोटो भेजने से कम हो जाती है क्वालिटी इन तरीकों से भेजे HD फोटो

No Comments

Photo of author

By admin

आज के जमाने में व्हाट्सएप को कौन इस्तेमाल नहीं करता हम सब रोजाना अपनी जिंदगी में व्हाट्सएप को जरूर इस्तेमाल करते हैं लेकिन लोगों को इसके फीचर के बारे में ज्यादा पता नहीं होता या फिर उसे इस्तेमाल करना नहीं आता जिससे कि हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है । 

उनमें से सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि किसी भी व्यक्ति को फोटो सेंड करते वक्त उसकी क्वालिटी कम हो जाती हैतो आज के इस ब्लॉक पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि व्हाट्सएप के कौन से वह तरीके हैं जिनके जरिए हम हाई क्वालिटी की फोटो सेंड कर सकते हैं। 

WhatsApp Latest Trick: क्या आप भी हो फोटो की लो क्वालिटी से परेशान क्या जब भी आप किसी को WhatsApp पर फोटो शेयर करते हो तो उस फोटो की क्वालिटी काम आती है  अगर आप ही यह परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपके लिए हम लेकर आए हैं एक ऐसा तरीका जिससे कि आप अपने WhatsApp से सेंड करी गई फोटो की क्वालिटी अच्छी कर सकते हो। 

WhatsApp की कुछ सेटिंग्स को बदलकर आप अपनी फोटो की क्वालिटी अच्छी कर सकते  हो और हाई क्वालिटी इमेजेस को भेज सकते हो  हो यह है कुछ तरीके 

Whatsapp की सेटिंग्स को ऐसे बदले –

व्हाट्सएप की फोटो की क्वालिटी  को सही करने के लिए आपको इन सेटिंग्स को बदलने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में WhatsApp एप्लीकेशन को ओपन करना होगा। 

  • व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद ऊपर राइट साइड में 3 डॉट में क्लिक करना
  • उसके बाद Setting केऑप्शन पर क्लिक करना है । 
  • उसके बाद आपके सामने एक स्टोरेज एंड डाटा का ऑप्शन आएगा उसमें क्लिक करना है
  • आपके सामने सबसे नीचे Photo Upload Quality  का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है। 
  • आपके स्क्रीन में 3 ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें पहला ऑप्शन होता है Auto दूसरा Best Quality और तीसरा Data Saver जिससे आपको बेस्ट क्वालिटी को सेलेक्ट कर लेना है। 

तो यदि पहली सेटिंग के जरिए आप अपनी फोटो की क्वालिटी को अच्छा कर सकते हो तो अब चलते हैं दूसरी सेटिंग की तरफ जिससे कि आप अपनी फोटो को एचडी क्वालिटी में भेज सकते हो। 

Whatsapp डॉक्यूमेंट से भेजे फोटो –

अगर आप किसी को व्हाट्सएप से फोटो शेयर करते हो तो उसकी क्वालिटी कम हो जाती है तो  इस तरीके से आप एचडी क्वालिटी में फोटो सेंड कर सकते हो चलिए जानते हैं  व्हाट्सएप डॉक्यूमेंट से फोटो कैसे सेंड करें  इन स्टेप्स  से आप अपनी फोटो को डॉक्यूमेंट फॉर्म में सेंड कर सकते हो। 

  •  सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करना है ।   
  • उसके बाद आपको जिस भी व्यक्ति को फोटो सेंड करनी है उसकी चैट खोलनी है। 
  •   अब आप को नीचे क्लिप का एक आइकन दिख रहा होगा उस पर आपको क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपको डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको जो भी फोटो भेजनी है आपसे सिलेक्ट कर सकते हो और डॉक्यूमेंट के तौर पर भेज सकते हो । 

ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो  करके करने से आप हाई क्वालिटी की इमेज भेज सकते हो उम्मीद करता हूं कि आपको जरूर कुछ जानने को मिला होगा अगर आपको कुछ भी परेशानी है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।  

Faqs

1.व्हाट्सएप में इमेज को डॉक्यूमेंट के तौर पर कैसे भेजें ?

 जिसको भी आपको फोटो भेजनी है उसकी चैट खोलकर क्लिप के बटन में क्लिक करें वहां से डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करके अपनी फोटो सेंड कर दे 

2. व्हाट्सएप क्या है ?

व्हाट्सएप एक ऐप है जिसके जरिए आप लोगों से बातें कर सकते हैं और साथ ही साथ उन्हें कॉल और फोटो भेज सकते हैं

Conclusion

आशा करता हूं कि ऊपर दी गई जानकारी दें जरूर कुछ जानने को मिला होगा आज के ब्लॉक पोस्ट में हमने आपको बताया कि कैसे आप व्हाट्सएप की कुछ सेटिंग्स को इस्तेमाल करके HD इमेज भेज सकते हो

अगर ऊपर बताई गई जानकारी में आपको कुछ भी पूछना हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

ऐसे ही अन्य ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो कर ले तो फिर मिलते हैं किसी और नई  ब्लॉक पोस्ट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद ।

READ MORE POST

STAY HOME STAY SAFE

Leave a Comment

App

Nulla posuere libero non elit eleifend dictum. Cras iaculis dolor neque, vestibulum mollis nisi posuere ac. Phasellus diam ex, laoreet in facilisis sit amet, suscipit in felis.

Contact

info@app.com

+91 8634554387

Europe

An address

USA

An address

Asia

An address